हमीरपुर , नवम्बर 6 -- उत्तर प्रदेश के हमीरपुर शहर में कानपुर सागर मार्ग में बुधवार को देर रात अवैध खनन व ओवरलोड वाहनों की जांच कर रही टीम पर ट्रक चालक ने वाहन में टक्कर मार कर जान से मारने का प्रयास किया।

टीम ने दौडा कर ट्रक व चालक को पकड कर पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस ने गुरुवार देर शाम रिपोर्ट दर्ज करा कर छानबीन शुरु कर दी है। एसडीएम सदर के डी शर्मा ने गुरुवार को बताया कि बुधवार को देर रात एआरटीओ,सीओ सदर व खान निरीक्षक के साथ अवैध वाहनोें की जांच स्थानीय लक्ष्मीबाई तिराहे में कर रहे थे, तभी महोबा की तरफ से आ रहे ओवरलोड ट्रक जिसकी नंबर प्लेट कपडे से ढकी थी ताकि कोई ट्रक को पकड न सके। टीम ने रोकने का प्रयास किया जिसके पास रायल्टी भी नही थी मगर वाहन चालक ट्रक को तेज रफ्तार के साथ भागने का प्रयास किया, जांच टीम ने जैसे ही ट्रक का पीछा किया तभी चालक ने जांच टीम के वाहन पर टक्कर मार कर गाडी में बैठे अधिकारियों को जान से मारने का प्रयास किया, आगे जाम लगने के कारण पुलिस ने आगे यमुना पुल पर ट्रक को चालक समेत पकड लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित