कोरबा , नवंबर 11 -- त्तीसगढ में कोरबा-चांपा मुख्य मार्ग पर सीतामढ़ी के पास आज शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई जब आधा दर्जन युवकों ने एक स्कॉर्पियो चालक की बीच सड़क पर बेल्ट से बेरहमी से पिटाई कर दी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह विवाद ओवरटेक करने के दौरान हुआ।

जानकारी के अनुसार, मानिकपुर चौकी क्षेत्र निवासी अनिल अनंत अपने परिवार के साथ स्कॉर्पियो वाहन में कोरबा से बाहर किसी काम से जा रहे थे। इसी दौरान सीतामढ़ी स्थित सरस्वती शिशु मंदिर के पास बाइक सवार कुछ युवकों ने फिल्मी अंदाज में उनकी गाड़ी को रोक लिया और बेल्ट से हमला कर दिया।

पीड़ित चालक ने खुद को वाहन के अंदर बंद कर लिया था, लेकिन आरोपियों ने जबरन दरवाजा खोलकर उसकी पिटाई शुरू कर दी। इस दौरान वे गाली-गलौज करते रहे और गाड़ी में तोड़फोड़ की कोशिश भी की। आसपास मौजूद लोग तमाशबीन बने रहे-किसी ने भी बीच-बचाव नहीं किया बल्कि कई लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

पीड़ित अनिल अनंत ने घटना की शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज कराई है। मामले में पुलिस ने बन्दे विश्वकर्मा, अजय कुंभकार, सोनू दास सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित