सोनीपत , नवंबर 02 -- ओलंपिक इंटरनेशनल शूटिंग एकेडमी के तीन खिलाड़ियों ने तमिलनाडु में 26 अक्टूबर से एक नवबंर तक आयोजित ऑल इंडिया इंटर स्कूल नेशनल चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन किया।
टूर्नामेंट में मनू ने एयर पिस्तौल स्पर्धा में सिल्वर मेडल अपने नाम किया। वहीं, दिव्यांशी और प्रयाग ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर अपने शहर व माता-पिता का नाम चमकाया। रविवार को तीनों खिलाड़ी और कोच प्रदीप कुमार गन्नौर लौटे, जहां विधायक देवेंद्र कादियान ने उनका स्वागत किया।
विधायक कादियान ने कहा कि मनू, दिव्यांशी और प्रयाग ने राष्ट्रीय स्तर पर अपने कौशल और मेहनत से गन्नौर का नाम रोशन किया। यह सफलता युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा है। उन्होंने कहा कि युवाओं को खेल और पढ़ाई दोनों में संतुलन बनाकर आगे बढ़ना चाहिए। कोच प्रदीप कुमार ने बताया कि खिलाड़ियों ने कठिन अभ्यास और अनुशासन के साथ तैयारी की थी और यह मेडल उनकी मेहनत का नतीजा है।
इस अवसर पर अंकित मल्होत्रा, पार्षद वरुण जैन, विक्रम आंतिल, संदीप कुमार, अजय आदि मौजूद रहे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित