लखनऊ , नवम्बर 20 -- उत्तरप्रदेश के लखनऊ में शहीद पथ के पास स्थित ओमैक्स रेजीडेंसी और अमरावती आईटी सिटी में ईडब्ल्यूएस (दुर्बल आय वर्ग) और एलआईजी (निम्न आय वर्ग) श्रेणी के आवास भवन जल्द ही लांच किए जाएंगे।

लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने गुरुवार को दोनों इंटीग्रेटेड टाउनशिप का निरीक्षण किया और निर्माण कार्यों की प्रगति से असंतोष व्यक्त करते हुए डेवलपर्स को कड़े निर्देश जारी किए।

उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने पुलिस मुख्यालय के पीछे 103 एकड़ क्षेत्र में विकसित हो रही ओमैक्स ग्रुप की टाउनशिप का भी निरीक्षण किया। एप्रोच रोड और आंतरिक सड़कों की खराब स्थिति देखकर उन्होंने डेवलपर से जवाब तलब किया और दो महीने में सड़क मरम्मत कार्य पूरा कराने का अल्टीमेटम दिया। वहीं ग्रीन एरिया/पार्क भूमि विवाद के कारण विकसित नहीं हो पाए थे, जिस पर उपाध्यक्ष ने विवाद का निस्तारण कर तुरंत पार्क विकसित करने का निर्देश दिया।

मुख्य नगर नियोजक के.के. गौतम ने बताया कि ग्राम मस्तेमऊ व बक्कास में लगभग 115 एकड़ में अमरावती ग्रुप द्वारा आईटी सिटी टाउनशिप विकसित की जा रही है। निरीक्षण के दौरान ले-आउट प्लान के अनुसार आंतरिक सड़कों का निर्माण अधूरा पाया गया। डेवलपर द्वारा दो एसटीपी के लिए भूमि खरीदे जाने के बावजूद, एक एसटीपी केवल भूतल तक बना था और दूसरे का निर्माण शुरू भी नहीं हुआ। विद्युत सब स्टेशन का कार्य भी पूरा नहीं था। इस पर उपाध्यक्ष ने सभी विकास कार्य शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि दोनों टाउनशिप में ईडब्ल्यूएस और एलआईजी भवनों का निर्माण धीमा पाया गया। जिस पर उपाध्यक्ष ने कहा कि दुर्बल व अल्प आय वर्ग के लिए आवास उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने मॉरगेज/बंधक संपत्तियों का एक सप्ताह में सत्यापन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित