अहिल्यानगर, सितंबर 27 -- महाराष्ट्र में पुणे के पास लाठी-डंडों से लैस अज्ञात युवकों के एक समूह ने ओबीसी नेता प्रोफेसर लक्ष्मण हाके के वाहन को उस समय निशाना बनाया जब वह 'एल्गार सभा' की आरक्षण बचाओ रैली में शामिल होने के लिए जा रहे थे।
पुणे-पाथर्डी मार्ग पर अरनगांव बाईपास रोड के पास हुए इस हमले में प्रोफेसर हाके और कार में सवार अन्य लोग तो सुरक्षित बच गए लेकिन इस घटना से इलाके में तनाव फैल गया है। प्रोफेसर हाके पाथर्डी में ओबीसी आरक्षण की वकालत करने वाली एक रैली में शामिल होने के लिए जा रहे थे। वाहन के जलपान के लिए रुकने के कुछ ही देर बाद यह हमला हुआ। यात्रा के दौरान उन्हें पुलिस सुरक्षा प्रदान की गई थी। प्रोफेसर हाके पिछले ने दिनों भी धमकियां मिलने की सूचना दी थीं और बताया था कि हाल ही में उनके बेटे की कार पर भी हमला हुआ था।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित