नयी दिल्ली , अक्टूबर 25 -- ओप्पो के फाइन्ड एक्स9 सीरीज के भविष्य में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन पर अब पर्सनलाइज्ड एआई का अनुभव मिल सकेगा।
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने शनिवार को बताया कि उसने अपने फाइन्ड एक्स9 सीरीज के ऐप एआई माइंड स्पेस को गूगल के जेमिनी से जोड़ा है। स्मार्टफोन उपयोगकर्ता स्क्रीन पर दिख रहे किसी भी कंटेंट - टेक्स्ट, तस्वीर या वेब पेज - को तीन उंगलियों से स्वाइप के माध्यम से सीधे एआई माइंड स्पेस के यूनिफाइड हब में संरक्षित किया जा सकता है। इसके बाद उपयोगकर्ता जेमिनी से उस पर आधारित सलाह, सुझाव आदि मांग सकेंगे।
ओप्पो ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया है कि इसके अलावा उपयोगकर्ता जेमिनी का सीधे भी इस्तेमाल कर सकेंगे। इसमें जेमिनी का नया तस्वीर को एडिट करने वाला मॉडल नैनो बनाना उपलब्ध होगा।
फाइंड एक्स9 और फाइंड एक्स9 प्रो खरीदने वाले ग्राहकों को तीन महीने के लिए गूगल एआई प्रो का सबस्क्रिप्शन मुफ्त मिलेगा। गूगल एआई प्रो में जेमिनी के ज्यादा उन्नत फीचर और दो टीबी का क्लाउड स्टोरेज है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित