रांची , नवम्बर 18 -- झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफ़ान अंसारी ने आज रांची स्थित राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रिम्स औचक निरीक्षण करने पहुंचे और में स्वयं मेडिसिन ओपीडी में बैठकर मरीजों का इलाज किया।

मरीजों का उपचार करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि ओपीडी स्वास्थ्य सेवा की पहली सीढ़ी है। इसे मज़बूत करने के लिए मैं खुद जमीन पर उतर रहा हूँ। उन्होंने स्पष्ट कहा कि अब राज्य के हर जिले में वे क्रमवार ओपीडी में बैठेंगे, मरीजों से सीधा संवाद करेंगे और डॉक्टरों के मनोबल को बढ़ाएंगे।

स्वास्थ्य मंत्री ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा की सभी जिलों के सदर अस्पतालों में खुद बैठकर मरीजों का इलाज करेंगे।नया ओपीडी रोस्टर जल्द जारी होगा।डॉक्टरों की उपस्थिति, समयपालन और सेवा-भाव की सख़्त मॉनिटरिंग होगी।मरीजों की समस्याओं का समाधान मौके पर किया जाएगा।

डॉ. अंसारी ने ऐतिहासिक पहल करते हुए कहा की "शायद मैं देश का पहला स्वास्थ्य मंत्री हूँ जो खुद ओपीडी में बैठकर मरीजों का इलाज कर रहा है। यह कदम पारदर्शिता, जवाबदेही और जनता के विश्वास को बढ़ाने के लिए है।

ओपीडी के बाद डॉ. अंसारी ने अस्पताल की कई व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और ऑन-द-स्पॉट निर्देश दिए की सीटी स्कैन, एमआरआई सहित सभी डायग्नोस्टिक सेवाएँ तुरंत दुरुस्त हों।दवाओं की कमी तुरंत दूर की जाए।खराब मशीनें अविलंब ठीक हों।मरीजों को कतई परेशान न होना पड़े।कई मरीजों की समस्याओं का वहीं पर समाधान भी किया गया।

स्वास्थ्य मंत्री ने सुपरिंटेंडेंट और डायरेक्टर को दो-टूक निर्देश दिया कि व्यवस्था सुधराइए, लोगों का विश्वास बढ़ाइए।यह सरकारी अस्पताल है-इसे देश का सर्वश्रेष्ठ बनाना है!डॉ. अंसारी ने साफ कहा की सरकार वेतन और सम्मान दे रही है। फिर भी कोई सरकारी ड्यूटी छोड़कर प्राइवेट प्रैक्टिस करेगा तो बर्दाश्त नहीं होगा। पहले नौकरी छोड़ें, फिर प्रैक्टिस करें। जनता के अधिकारों से खिलवाड़ नहीं चलेगा।

डॉ अंसारी ने बताया कि जहाँ भी खामियाँ दिखीं, वहीँ से सुधार का काम शुरू हुआ।लोगों का भरोसा बढ़ा है, इसलिए अब मरीज बड़ी संख्या में सरकारी अस्पतालों में आ रहे हैं।सरकार हर कमी को गंभीरता से लेकर सुधार कर रही है।लापरवाही, एक्सपायरी दवाइयों और आउटसोर्स कंपनियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।छह महीने में एक्सपायर होने वाली दवाइयों का स्टॉक भी मिलने पर कार्रवाई होगी।कई आउटसोर्सिंग कंपनियों को ब्लैकलिस्ट किया जा चुका है, मामले कोर्ट में लंबित हैं।नई, विश्वसनीय कंपनियों को चयनित करने की प्रक्रिया जल्द पूरी होगी।

सर्जरी, मेडिसिन, न्यूरो, ऑर्थो सहित सभी विभागों में खाली पदों का आकलन चल रहा है।

बहुत जल्द बड़े पैमाने पर नियुक्तियाँ की जाएँगी।

।अस्पताल निरीक्षण के दौरान एंबुलेंस की खराब स्थिति देखकर मंत्री ने नाराजगी जताई और नई एंबुलेंस खरीदने की प्रक्रिया तेज़ करने का निर्देश दिया।

डॉ. अंसारी ने सशक्त संदेश देते हुए कहा कि सरकारी व्यवस्था मजबूत होगी, तभी गरीब का इलाज मजबूत होगा। जो ईमानदारी से काम करेगा, उसके साथ मैं चट्टान की तरह खड़ा हूँ।जो सिस्टम को कमजोर करेगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित