चंडीगढ़ , अक्टूबर 26 -- चंडीगढ़ के सांसद मनीष तिवारी ने बताया कि लगभग दो साल पहले मलोया स्थित ईडब्ल्यूएस फ्लैट्स में एमपी लैंड फंड के तहत एक ओपन जिम स्थापित कराया गया था लेकिन अब उसे पूरी तरह तोड़ दिया गया है। उन्होंने इस मामले में दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने और तोड़फोड़ करने वालों पर सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
सांसद तिवारी ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए आरोप लगाया है कि जिम को शरारती तत्वों ने तोड़ा है।
उन्होंने चंडीगढ़ के पुलिस महानिदेशक से मांग की है कि इस मामले में दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए और तोड़फोड़ करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित