भुवनेश्वर , अक्टूबर 6 -- ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने सोमवार को नुआपड़ा जिले के लिए 1,100 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की घोषणा की।
इस दौरान उन्होंने नुआपड़ा में होने वाले विधानसभा उपचुनाव से पहले कई घोषणाएं कीं। यह उपचुनाव बीजद विधायक राजेंद्र ढोलकिया के निधन के कारण हो रहा है।
श्री माझी ने कहा कि राज्य भर के सभी तहसीलों में उप-रजिस्ट्रार कार्यालय खोले जाएंगे। पहले चरण में नुआपड़ा के सिनापाली, कोमना और बोडेन तहसीलों में यह सेवा शुरू की गई है।
मुख्यमंत्री ने पूरी हो चुकी 109 परियोजनाओं का उद्घाटन किया, इन परियोजनाओं के निर्माण में 64 करोड़ रुपये से अधिक की लागत आयी है। उन्होंने 159 करोड़ के बजट वाली 39 नयी परियोजनाओं की आधारशिला रखी।
मुख्यमंत्री ने किसानों की लंबे समय से चली आ रही मांग को देखते हुए सिंचाई के लिए विशेष रूप से 802 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की घोषणा की।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित