जगदलपुर , नवंबर 15 -- छत्तीसगढ़ की बस्तर पुलिस ने जिले में नशे के सौदागरों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में एक और बड़ी सफलता हासिल करते हुए ओडिशा से गांजा लाकर शहर में बेचने की तैयारी कर रहे एक युवक को रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
आरोपी के कब्जे से 6.980 किलोग्राम प्रतिबंधित मादक पदार्थ गांजा बरामद किया गया, जिसकी कीमत लगभग 60,980 रुपये बताई गई है।
शनिवार को पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी की पहचान देवेंद्र वासवानी (29), निवासी कुम्हारपारा, जगदलपुर के रूप में हुई है। आरोपी शहर के युवाओं को गांजा बेचने के लिए ओडिशा से कम मात्रा में नशीला पदार्थ लाता था ताकि किसी को संदेह न हो।
पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को थाना बोधघाट पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि रेलवे स्टेशन कार पार्किंग के पास एक युवक अपने पास रखे मादक पदार्थ को बेचने के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहा है।
थाना प्रभारी लीलाधर राठौर के नेतृत्व में टीम ने बताए गए स्थान पर पहुंचकर घेराबंदी की और संदेही देवेंद्र को पकड़ा। तलाशी लेने पर उसके पास से भारी मात्रा में गांजा मिला, जिसे विधिवत जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे अदालती आदेश पर जेल भेज दिया गया है।
इस सफल ऑपरेशन में निरीक्षक लीलाधर राठौर, उपनिरीक्षक ललित नेगी, लोकेश्वर नाग, सहायक उपनिरीक्षक सुजाता नायडू, प्रधान आरक्षक अहिलेश नाग, सुनील मनहर, बलराम कश्यप तथा आरक्षक होरीलाल आर्मो, युवराज, थानेन्द्र सिन्हा, विजय तिर्की और अजित सरकार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित