भुवनेश्वर , अक्टूबर 08 -- ओडिशा सरकार ने पुरी स्थित गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर के पैतृक निवास पाथेर पुरी का जीर्णोद्धार करने तथा उसे नोबेल पुरस्कार विजेता को समर्पित एक संग्रहालय के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया है।

यह निर्णय बुधवार को यहां संस्कृति मंत्री सूर्यवंशी सूरज की अध्यक्षता में आयोजित ओडिया भाषा, साहित्य एवं संस्कृति विभाग की एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक में लिया गया।

बैठक में पांच नवंबर से कटक में शुरू होने वाले आगामी बाली जात्रा में प्रख्यात ओडिया लेखकों एवं उनके साहित्यिक योगदान को उजागर करने के लिए एक थीम मंडप स्थापित करने का भी निर्णय लिया गया।

इस आयोजन के लिए इंडोनेशिया को भागीदार देश के रूप में आमंत्रित किया जाएगा जबकि एक भारतीय राज्य को 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' पहल के अंतर्गत भागीदार राज्य के रूप में प्रदर्शित किया जाएगा। कई दक्षिण एशियाई देशों के सांस्कृतिक दलों को इसमें शामिल होने के लिए आमंत्रित किया जाएगा।

विभाग ने केंद्रपाड़ा गजलक्ष्मी पूजा के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करने का संकल्प लिया। ढेंकनाल को पहले से ही इस तरह का उत्सव मनाने के लिए सहायता दी जा रही है।

राज्य सरकार संस्कृति विश्वविद्यालय, उत्कल संगीत महाविद्यालय, विभूति कानूनगो कला एवं शिल्प महाविद्यालय, राजकीय कला एवं शिल्प महाविद्यालय तथा खलीकोट महाविद्यालय में रिक्त पदों पर भर्तियों में तेजी लाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित