भुवनेश्वर , अक्टूबर 16 -- ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने गुरुवार को राज्य सरकार के कर्मचारियों को दीपावली का तोहफा दिया। श्री मांझी ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (डीए) में तीन प्रतिशत की वृद्धि की घोषणा की।

इस संशोधन के साथ राज्य कर्मचारियों को एक जुलाई से 55 प्रतिशत के स्थान पर अब 58 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा। मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) के सूत्रों के अनुसार, बढ़ा हुआ डीए अक्टूबर के वेतन के साथ दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त पेंशनभोगियों के लिए महंगाई राहत (डीआर) में भी तीन प्रतिशत की वृद्धि की गयी है और संशोधित राशि अक्टूबर पेंशन में शामिल की जाएगी।

अधिकारियों ने कहा कि इस कदम से राज्य भर में लगभग 8.5 लाख सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को लाभ मिलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित