भुवनेश्वर , नवंबर 27 -- ओडिशा विधानसभा में शीतकाली सत्र के पहले दिन गुरुवार को दिवंगत विधायकों हेमेंद्र प्रसाद महापात्रा और कृष्ण चंद्र मल्लिक को श्रद्धांजलि अर्पित की।
गौरतलब है कि इन दोनों नेताओं की पिछले मॉनसून और मौजूदा शीतकालीन सत्र के बीच निधन हो गया था।
सदन ने ओडिशा पुलिस के पूर्व कांस्टेबल सरोज प्रधान के निधन पर भी दुख जताया, जिन्होंने राज्य और देश की सेवा में अपना सर्वोच्च बलिदान दिया।
मुख्यमंत्री एवं सदन के नेता मोहन चरण माझी ने श्रद्धांजलि प्रस्ताव रखा, जिसका विपक्ष के नेता नवीन पटनायक, कांग्रेस विधायक दल के नेता राम चंद्र कदम, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) लक्ष्मण मुंडा और स्पीकर सुरमा पाढ़ी ने समर्थन किया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित