भुवनेश्वर , दिसंबर 08 -- ओडिशा के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री मुकेश महालिंग ने सोमवार को राज्य विधानसभा को बताया कि ओडिशा के सरकारी अस्पतालों में स्वीकृत डॉक्टरों के 60 प्रतिशत पद खाली हैं।
बीजद के गणेश्वर बेहरा के एक सवाल का जवाब देते हुए मंत्री ने कहा कि 15,774 स्वीकृत डॉक्टरों के पदों में से 9,503 पद फिलहाल खाली हैं। राज्य में फिलहाल 4,929 नियमित डॉक्टर हैं, जबकि 1,135 डॉक्टरों को कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर नियुक्त किया गया है। इसके अलावा 19 एड-हॉक डॉक्टर, डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउंडेशन के तहत नियुक्त 110 डॉक्टर और कॉर्पस फंड के तहत चार डॉक्टर हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित