भुवनेश्वर , जनवरी 08 -- ओडिशा सरकार ने 'मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना' के तहत पात्र लड़कियों को उपहार सामग्री दिए जोन की घोषणा की है।
ओडिशा के महिला एवं बाल विकास विभाग और 'उत्कलिका' संगठन ने गुरूवार को एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया। यह समझौता महिला एवं बाल विकास विभाग की अतिरिक्त सचिव सुमित्रा पटनायक और उत्कलिका की कार्यकारी निदेशक ममता नायक के बीच हुआ। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री प्रभाती परिदा भी मौजूद थीं, जो महिला एवं बाल विकास विभाग की प्रभारी भी हैं।
सुश्री परिदा ने बताया कि इस योजना का उद्देश्य नववधुओं को सहायता देना और महिला कल्याण को बढ़ावा देना है। इसके तहत उत्कलिका पात्र लड़कियों को उनके विवाह के लिए विभिन्न वस्तुएं उपलब्ध कराएगी, जिनमें साड़ियाँ, चूड़ियाँ, जूते-चप्पल, आभूषण, अल्ता और सिंदूर, अन्य श्रृंगार सामग्री और घरेलू सामान जैसे बर्तन और तकिए शामिल हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित