भुवनेश्वर , अक्टूबर 17 -- ओडिशा में बारगढ़ जिला मुख्यालय के बाहरी इलाके में आज तड़के राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क दुर्घटना में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गयी और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हैं।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह हादसा कार के डिवाईडर से टकराने के बाद हुआ। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार कार सड़क से फिसलकर डिवाइडर से टकरा गई। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से कार में फंसे लोगों को बाहर निकालकर जिला अस्पताल ले जाया गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित