भुवनेश्वर , नवंबर 28 -- ओडिशा में ढेंकनाल जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-55 पर गोबिंदपुर चौक के पास शुक्रवार तड़के एक अज्ञात वाहन से टक्कर होने के कारण तीन स्कूटर-सवार युवाओं की मौत हो गयी।
पुलिस ने बताया कि तेज़ रफ्तार वाहन ने स्कूटर को पीछे से टक्कर मारी, जिसके बाद उसपर बैठे तीन लोगों की मौत हो गयी। मृतकों की अभी शिनाख्त नहीं हुई है।
दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आक्रोश में राजमार्ग पर जाम कर दिया और सरकार से इस सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं में नियंत्रण के लिए कदम उठाने की मांग की।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित