भुवनेश्वर , जनवरी 01 -- ओडिशा के आबकारी विभाग ने मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए गए अभियान में पिछले 24 घंटों में 280 मामले दर्ज किए हैं और 1.43 करोड़ रुपये मूल्य का अवैध माल जब्त किया है।
अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि इस 24 घंटे की कार्रवाई के दौरान जहाँ 35 लोगों को गिरफ्तार किया गया, वहीं तीन लोगों पर एनडीपीएस कानून के तहत मामला दर्ज किया गया। इस संबंध में चार वाहन भी जब्त किये गये हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित