भुवनेश्वर , अक्टूबर 07 -- ओडिशा के जाजपुर जिले में खारे पानी के मगरमच्छ ने एक महिला पर हमला कर दिया जिसके बाद महिला के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से मगरमच्छ -मानव संघर्ष को लेकर बहस एक बार फिर से तेज हो गयी है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, खारसरोटा नदी के घाट पर बर्तन धोने गईं सौदामिनी मोहला पर मगरमच्छ ने अचानक हमला कर दिया। महिला ने खुद को मगरमच्छ की पकड़ से छुड़ाने की भरपूर कोशिश की लेकिन उनकी कोशिश नाकाम रही। पीड़िता बिंझारपुर थाना क्षेत्र के बोडुआ गाँव की रहने वाली थीं।
रिपोर्टों के अनुसार अभी तक महिला का पता नहीं चला है और अग्निशमन दल तथा वन गश्ती दल ने खोज एवं बचाव अभियान जारी रखा हुआ है।
एक प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार, महिला चीखती रही लेकिन असहाय गाँव वाले उसकी कोई मदद नहीं कर पाए। वहीं खड़े एक व्यक्ति ने इस घटना का वीडियो बना लिया था।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित