भुवनेश्वर , जनवरी 03 -- ओडिशा में केंद्रपाड़ा जिले के राजनगर प्रखंड कार्यालय में ओडिशा प्रशासनिक सेवा (ओएएस) की एक महिला अधिकारी पर उनके कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक स्थानीय नेता के कथित हमले के बाद विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है।

बताया जा रहा है कि हमले की पूरी घटना कार्यालय में लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी है। इस हमले के विरोध में कर्मचारियों ने काम बंद कर दिया है, जिससे प्रखंड कार्यालय में दैनिक कामकाज ठप हो गया है।

शहर में वाहनों की आवाजाही भी बाधित हुई है, क्योंकि बीजू जनता दल (बीजद) के कार्यकर्ताओं ने शहर के प्रवेश मार्ग को अवरुद्ध कर दिया है।

यह घटना शुक्रवार दोपहर की है। बताया जा रहा है कि पिछला विधानसभा चुनाव भाजपा के टिकट पर लड़ने वाले ललित कुमार बेहेरा अपने समर्थकों के साथ कथित तौर पर राजनगर बीडीओ तिलोत्तमा पृष्टि के कक्ष में घुस गये और कार्यालय के कुछ काम में तेजी लाने के लिए उन्हें डराया-धमकाया।

बाद में, कथित तौर पर बेहेरा ने अधिकारी पर हमला करने की कोशिश की। बेहेरा को उनके समर्थकों ने ड्यूटी पर तैनात महिला अधिकारी के साथ मारपीट करने से रोक दिया।

अभी तक इस मामले में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है, जबकि घटना की प्रशासनिक जांच के आदेश दे दिये गये हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित