भुवनेश्वर , अक्टूबर 07 -- मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने मंगलवार को वरिष्ठ वकील और भाजपा नेता पितबासा पांडा की नृशंस हत्या की निंदा की। उनकी कल रात बरहामपुर में गोली मार हत्या कर दी गयी थी।

मुख्यमंत्री ने दिवंगत पांडा की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया और पुलिस को अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने और कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का आदेश दिया।

श्री माझी ने कहा, 'ओडिशा शांतिपूर्ण राज्य है, यहां ऐसी जघन्य कृत्यों को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।' उन्होंने दिवंगत नेता के शोक संतप्त परिजनों को अपना शोक संदेश भी भेजा।

दिवंगत पांडा गंजम जिले के भाजपा के प्रख्यात प्रवक्ता और जाने-माने आरटीआई कार्यकर्ता थे। वे जब अपने दोपहिया वाहन से घर लौट रहे थे तभी मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात हमलावरों ने उन्हें नजदीक से गोली मार दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित