भुवनेश्वर , अक्टूबर 10 -- ) उड़ीसा सरकार ने महाराष्ट्र की एक निजी कंपनी के सहयोग से राज्य में सार्वजनिक-निजी भागीदारी के तहत प्रसंस्करण सुविधा युक्त कई कटहल केन्द्र विकसित करने का फैसला लिया है।
उड़ीसा के उपमुख्यमंत्री केवी सिंह देव के साथ महाराष्ट्र के जैकफ्रूटकिंग एग्रो प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के अध्यक्ष मिथिलेश देसाई ने मुलाकात की और राज्य में कटहल की उपज प्रसंस्करण की संभावनाओं पर चर्चा की। श्री सिंह देव ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य ओडिशा के कटहल को बतौर ब्रांड विकसित करना है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित