भुवनेश्वर , दिसंबर 10 -- भारतीय पेडोडोंटिक्स और निवारक दंत चिकित्सा समाज (आईएसपीपीडी) का तीन-दिवसीय 46वां राष्ट्रीय सम्मेलन बच्चों के ओरल स्वास्थ्य, रोकथाम आधारित दंत चिकित्सा, 'न्यूनतम इनवेसिव' तकनीक और 'इंटरडिसिप्लिनरी केयर' में नवीनतम नवाचार पर फोकस के साथ खत्म हुआ।

बच्चों की दंत चिकित्सा के विज्ञान को बढ़ावा देने के लिये आयोजित किये गये इस सम्मेलन में 1650 प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान 840 शोधपत्र और करीब 400 पोस्टर प्रस्तुत किये गये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित