भुवनेश्वर , अक्टूबर 04 -- ओडिशा की अपराध जांच विभाग (सीआईडी) ने पुलिस उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी करने की कोशिश करने वाले एक संगठित आपराधिक गिरोह का पर्दाफाश किया है।
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक ओडिशा पुलिस भर्ती बोर्ड (ओपीआरबी) द्वारा आयोजित पुलिस उपनिरीक्षक और समकक्ष पदों की परीक्षाओं के प्रश्नपत्रों के संदिग्ध लीक होने की जाँच के दौरान यह पाया गया कि एक सुसंगठित नेटवर्क अनुचित तरीकों का उपयोग करके पूरी प्रक्रिया को विफल करने के लिए काम कर रहा था।
सीआईडी अधिकारियों ने कटक जिले के बारंग पुलिस स्टेशन के अंतर्गत विद्याधरपुर निवासी बिस्वरंजन बेहरा (29) को गिरफ्तार किया है। सिंडिकेट का यह सक्रिय सदस्य कथित तौर पर समूह के नेता के निर्देश पर इच्छुक उम्मीदवारों से संपर्क करता था।उन्होंने बता कि बेहरा उम्मीदवारों को प्रश्नपत्र उपलब्ध कराने के बदले में उनसे मूल शैक्षिक प्रमाण पत्र और खाली चेक लेता था। पूछताछ और आपत्तिजनक सामग्री जब्त करने के बाद बेहरा को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया और शनिवार को बरहामपुर के संयुक्त वित्तीय आयुक्त (आर) के समक्ष पेश किया गया।
गौरतलब है कि इस मामले में 117 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जा चुका है। मुख्य साजिशकर्ता, जो अभी भी फरार है, को पकड़ने के लिए कई टीमें काम कर रही हैं और जाँच जारी है।
गौरतलब है कि पांच और छह अक्टूबर को होने वाली पुलिस उपनिरीक्षक परीक्षा को ओडिशा पुलिस भर्ती बोर्ड ने पहले ही स्थगित कर दिया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित