भुवनेश्वर, सितंबर 29 -- ओडिशा आबकारी विभाग के विशेष प्रवर्तन दस्तों ने पिछले 24 घंटों में राज्य में एक साथ छापेमारी कर 1.32 करोड़ रुपये मूल्य की प्रतिबंधित सामग्री जब्त करते हुये 41 लोगों को गिरफ्तार किया ।

पिछले एक महीने से विभाग बड़े पैमाने पर मादक पदार्थ तस्करों और अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ अभियान चला रहा है। रविवार को छापेमारी के 28वें दिन 1.32 करोड़ रुपये मूल्य का प्रतिबंधित सामान ज़ब्त किया गया। प्रवर्तन टीमों ने पूरे राज्य में छापेमारी कर 249 मामलों का पता लगाया और 41 लोगों को गिरफ्तार किया।

इस कार्रवाई में 15,661 लीटर अवैध डिस्टिल्ड शराब और 698 लीटर ड्यूटी पेड शराब जब्त की गई जबकि 1,72,805 लीटर रसायन नष्ट किया गया। कार्रवाई के दौरान अधिकारियों ने 26 लीटर नकली विदेशी शराब, 400 किलोग्राम महुआ का फूल और 16 किलोग्राम भांग भी बरामद की । इसके अलावा अवैध व्यापार में उपयोग होने वाले 15 वाहनों को भी ज़ब्त किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित