भुवनेश्वर , दिसंबर 25 -- ओडिशा सरकार ने उत्कर्ष औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) योजना के अंतर्गत पांच सरकारी आईटीआई को उत्कर्ष योजना में उन्नत करने का निर्णय लिया है।

यह निर्णय मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी की अध्यक्षता में बुधवार रात राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया।

इस पहल का मकसद सरकारी आईटीआई का आधुनिकीकरण कर उन्हें क्षेत्रीय आईटीआई के तौर पर विकसित करना है और तकनीकी और व्यावसायिक शिक्षण और प्रशिक्षण (टीवीईटी) को मजबूत करना है, ताकि समावेशी विकास और उद्योग की ज़रूरतों के अनुसार भविष्य के लिए कुशल संसाधन तैयार किये जा सकेंइस योजना के तहत आईटीआई बोलांगीर, सरकारी आईटीआई अम्बागुडा (कोरापुट), आईटीआई पॉलिटेक्निक साइंस (कटक) और सरकारी आईटीआई राउरकेला (सुंदरगढ़) को उन्नत प्रशिक्षण केंद्र में बदला जायेगा।

इन संस्थानों में उद्योग के लिए तैयार बुनियादी ढांचा होगा, जिसमें आधुनिक प्रयोगशालाएं, स्मार्ट क्लासरूम और डिजिटल लर्निंग स्पेस शामिल होंगे। उन्नत किये गये क्षेत्रीय केंद्र आधुनिक प्रशिक्षण, फैकल्टी विकास, मूल्यांकन और नवाचार का काम करेंगे।इसमें उद्यमिता विकास पर विशेष जोर दिया जायेगा। इसके लिए समर्पित उद्यमिता और प्लेसमेंट सेल होंगे, ताकि स्वरोजगार के अवसर बढ़ाये जा सकें और जॉब प्लेसमेंट में सुधार हो सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित