भुवनेश्वर , अक्टूबर 26 -- ओडिशा पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने रविवार को दो वन्यजीव अपराधियों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से एक तेंदुए की खाल बरामद की।
एसटीएफ सूत्रों के अनुसार खुफिया जानकारी के आधार पर सोनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सोनपुर-बारपल्ली मार्ग (एनएच-126ए) पर अर्जुनपुर चौक के पास छापेमारी की गई।
यह कार्रवाई बौध जिले के अपराधियों द्वारा तेंदुए की खाल के अवैध कारोबार के खयाल से की गई।
तलाशी के दौरान बौध जिले के निवासी प्रकाश कन्हार और रंजीत भोक्ता नामक दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।
उनके कब्जे से एक एयरबैग में रखी एक तेंदुए की खाल और अन्य आपत्तिजनक सामग्री जब्त की गई। आरोपी तेंदुए की खाल रखने का कोई वैध लाइसेंस या अन्य प्रमाण प्रस्तुत नहीं कर पाए।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित