भुवनेश्वर , दिसंबर 04 -- ओडिशा में सुवर्णरेखा और अस्तरंग बंदरगाहों के विकास के लिये राज्य सरकार ज़मीन अधिग्रहण का काम कर रही है। ओडिशा के वाणिज्य और यातायात मंत्री विभूति भूषण जेना ने गुरुवार को विधानसभा में एक सवाल के जवाब में यह जानकारी दी।

बालासोर (सुवर्णरेखा) और पुरी (अस्तरंग) में प्रस्तावित ये बंदरगाह राज्य सरकार के क्षेत्राधिकार में आते हैं। बीजू जनता दल के विधायक अरुण कुमार साहू के एक सवाल के जवाब में श्री जेना ने कहा कि इन दो छोटे बंदरगाहों के विकास के लिये सुवर्णरेखा प्राइवेट लिमिटेड और नबरयुग इंजीनियरिंग कंपनी लिमिटेड के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किये गये हैं।

इसी तरह, जगेसिंहपुर जिले के झटधारी मुहान में जेएसडब्ल्यू उत्कल स्टील लिमिटेड के प्रस्तावित इंटीग्रेटेड स्टील प्लांट के लिये एक कैप्टिव जेटी बनाने के लिये एक समझौते पर हस्ताक्षर किये गये हैं। ओडिशा की एकमात्र बड़ी बंदरगाह पारादीप में है। यह बंदरगाह, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय के अधीन है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित