केंद्रपाड़ा , दिसंबर 05 -- ओडिशा के तटीय जिले में संदिग्ध बांग्लादेशी प्रवासियों की पहचान करने के क्रम मेें अधिकारियों ने अब तक तीन ऐसे लोगों की पहचान की है जिनके बारे में माना जाता है कि वे अवैध रूप से रह रहे हैं।

अधिकारियों ने यह जानकारी दी है।

पुलिस सूत्रों ने पुष्टि की है कि कई अन्य संदिग्ध प्रवासियों की जांच अभी भी जारी है।

केंद्रपाड़ा के पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ कटारिया के अनुसार पहचाने गए तीन लोगों में से दो केंद्रपाड़ा सदर पुलिस स्टेशन के तहत गरापुर में पाए गए, जबकि तीसरा जंबू मरीन पुलिस स्टेशन के तहत छपाली में मिला।

गौरतलब है कि ओडिशा सरकार ने पिछले महीने अवैध प्रवासन का पता लगाने को एक बड़ी पहल के तहत पांच तटीय जिलों में सभी विभागों को सत्यापन और पहचान जांच तेज करने का निर्देश दिया था।

जिला कलेक्टर रघुराम आर. अय्यर ने बताया कि सत्यापन के बाद अवैध रूप से रहने वाले लोगों के लिए तीन चरणीय प्रक्रिया-पहचान, पहचान रिकॉर्ड हटाना और देश से निकालने की कार्रवाई अपनाई जाएगी।

जनवरी 2005 में जिला प्रशासन ने 1,551 प्रवासियों को भारत छोड़ो नोटिस जारी किया था, जिससे उन पर देश से निकाले जाने का खतरा मंडरा रहा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित