भुवनेश्वर, सितम्बर 25 -- ओडिशा सतर्कता विभाग के अधिकारियों ने टीपीसीओडीएल, भुवनेश्वर के सर्कल-प्रथम के कार्यकारी अभियंता (गुणवत्ता) तुषारकांत रे को एक विद्युत ठेकेदार से 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।
सतर्कता विभाग के सूत्रों के अनुसार रे ने ठेकेदार के पक्ष में अंतिम निरीक्षण रिपोर्ट जारी करने के बदले में रिश्वत की मांग की थी, जिससे एक अपार्टमेंट बिल्डिंग के ट्रांसफार्मर को बिजली आपूर्ति के बिल का भुगतान संभव हो सके।
पिछले दो महीनों में बार-बार अनुरोध करने के बावजूद, रे ने कथित तौर पर बिना भुगतान के रिपोर्ट जारी करने से इनकार कर दिया। कोई विकल्प न होने पर ठेकेदार ने मामले की सूचना सतर्कता विभाग के अधिकारियों को दी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित