भुवनेश्वर , दिसंबर 31 -- ओडिशा सतर्कता विभाग ने बुधवार को आय से अधिक संपत्ति मामले में बरंग के अतिरिक्त तहसीलदार जितेन्द्र कुमार पांडा को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया।
विभागीय सूत्रों के अनुसार, पांडा से जब्त की गयी संपत्तियों में भुवनेश्वर में दो बहुमंजिला इमारतें, भुवनेश्वर के उत्तरा में एक 2-बीएचके फ्लैट, खुर्दा में एक बहुमंजिला इमारत, चार बेहद कीमती भूखंड, लगभग 560 ग्राम वजन के सोने के आभूषण, बैंक खाते में 36.97 लाख रुपये और 73.66 लाख रुपये की नकदी शामिल है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित