भुवनेश्वर , जनवरी 09 -- ओडिशा के उद्योग एवं कौशल विकास मंत्री संपद चंद्र स्वाइन ने पारादीप और भद्रक में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) की दो बड़ी परियोजनाओं से जुड़े ज़मीन अधिग्रहण के मुद्दों को जल्द से जल्द सुलझाने के निर्देश दिए है।
श्री स्वाइन ने आईओसीएल परियोजनाओं के संबंध में यहां उच्च-स्तरीय समीक्षा बैठक में समय पर काम पूरा करने के महत्व पर ज़ोर दिया ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि दोनों परियोजनाएं जल्द से जल्द शुरु हो जाएं। उन्होंने ज़ोर दिया कि पारादीप में दोहरी फीड नेफ्था क्रैकर संयंत्र और भद्रक में यार्न मैन्युफैक्चरिंग परियोजना को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पूर्वोदय दृष्टिकोण का केन्द्र माना जाता हैं।
उन्होंने बताया कि नेफ्था क्रैकर संयंत्र पारादीप में पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स में स्थापित किया जाएगा, जबकि भद्रक परियोजना से ओडिशा के टेक्सटाइल सेक्टर को काफी बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। ये दोनों परियोजनाएं बड़े निवेश को आकर्षित करके और हजारों युवाओं के लिए रोज़गार के अवसर पैदा करके राज्य की अर्थव्यवस्था को नयी गति देंगी।
बैठक में आईओसीएल , आईडीसीओ, आईपीआईसीओएल, जीआरआईडीसीओ, ओपीटीसीएल, डीआईसी और उद्योग, राजस्व और जल संसाधन विभागों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। भद्रक और जगतसिंहपुर के ज़िला कलेक्टर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए शामिल हुए।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित