भुवनेश्वर , अक्टूबर 08 -- ओडिशा में वरिष्ठ अधिवक्ता और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता पीतबास पांडा की हत्या के विरोध में बुधवार को सभी वकील अपने कार्याें से विरत रहे।

राज्य और जिला बार काउंसिल के सदस्यों ने घटना के 36 घंटे बाद भी अपराधियों को पकड़ने में पुलिस की विफलता पर गहरी चिंता जतायी और अपने रोजमर्रा के काम से दूर रहे। ओडिशा राज्य बार काउंसिल के अध्यक्ष सीतांशु मोहन द्विवेदी ने कहा, "पुलिस को 48 घंटों में हत्यारों को गिरफ्तार करना चाहिए और हत्या के कारणों का पता लगाना चाहिए। बार काउंसिल ऑफ इंडिया (बीसीआई) ने इस मामले की जांच के लिए एक विशेष जाँच दल (एसआईटी) का गठन किया है।

इस बीच, पुलिस को अभी तक हमलावरों की पहचान करने में कोई सफलता नहीं मिली है। श्री पांडा की बेरहामपुर शहर में अज्ञात मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित