भुवनेश्वर , दिसंबर 23 -- ओड़िशा पुलिस के समन्वय में आयोजित विशेष मद्य निषेध प्रवर्तन अभियान के दौरान लगभग 1.64 करोड़ रुपये अवैध मादक पदार्थ और अन्य गैरकानूनी सामग्री जब्त की गई।

राज्य में शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित नववर्ष समारोह सुनिश्चित करने के लिए यह छापेमारी 20 दिसंबर को शुरू की गयी थी। इस अभियान का उद्देश्य अवैध शराब उत्पादन और मादक पदार्थों की तस्करी को रोकना था।

अभियान के दौरान कुल 318 मामले दर्ज किए गए, जिनमें मादक पदार्थों के खिलाफ अधिनियम (एनडीपीएस) के तहत चार मामले शामिल हैं। अधिकारियों ने 134 लोगों को गिरफ्तार किया और शराब और नशीले पदार्थों की अवैध ढुलाई में शामिल 12 वाहनों को भी जब्त किया है।

अधिकारियों ने अवैध शराब बनाने में इस्तेमाल होने वाले बड़ी मात्रा में कच्चे माल को जब्त किया, जिसमें 189,320 लीटर धुलाई करने वाले सामान, 8,200 किलोग्राम गुड़ का वॉश और 880 किलोग्राम महुआ के फूल शामिल हैं। इसके अलावा 19,175 लीटर अवैध रूप से बनाई गई शराब और 485 यूनिट कर चोरी शराब जब्त की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित