अमरावती , अक्टूबर 03 -- ओडिशा पर बना दबाव का क्षेत्र पिछले छह घंटों से 15 किमी प्रति घंटे की गति से उत्तर-उत्तरपश्चिम दिशा में आगे बढ़ रहा है और अगले 24 घंटों में उत्तरी छत्तीसगढ़ से होते हुये धीरे-धीरे कमजोर होकर निम्न दबाव क्षेत्र में तब्दील हो जाएगा।

मौसम विज्ञान केंद्र ने शुक्रवार को बताया कि यह क्षेत्र फूलबनी से लगभग 60 किमी पश्चिम-उत्तरपश्चिम, भवानीपटना से 100 किमी उत्तर-उत्तरपूर्व और संबलपुर से 90 किमी दक्षिण-दक्षिणपश्चिम में स्थित है। यह आज सुबह 8:30 बजे अक्षांश 20.7deg उत्तर और देशांतर 83.7deg पूर्व के पास केंद्रित रहा।

दैनिक मौसम रिपोर्ट के अनुसार यह दबाव क्षेत्र आंतरिक ओडिशा से होते हुए उत्तर-उत्तरपश्चिम दिशा में आगे बढ़ता रहेगा और फिर अगले 24 घंटों में उत्तरी छत्तीसगढ़ से होते हुए धीरे-धीरे कमजोर होकर एक सुस्पष्ट निम्न दबाव क्षेत्र में तब्दील हो जाएगा। ओडिशा पर बने दबाव क्षेत्र से छत्तीसगढ़ होते हुए उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश तक समुद्र तल से 1.5 से 3.1 किमी ऊपर एक द्रोणिका भी बन रही है।

रिपोर्ट के अनुसार दक्षिण-पश्चिम मानसून तटीय आंध्र प्रदेश और यनम में सामान्य रहा जबकि रायलसीमा में स्थिति कमजोर रही। अगले 24 घंटों में तटीय आंध्र प्रदेश के कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है एवं अगले सात दिनों में तटीय आंध्र प्रदेश और यानम के कई स्थानों और रायलसीमा के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा या गरज के साथ छींटे पड़ने के आसार है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित