पार्वतीपुरम , नवंबर 06 -- आंध्र प्रदेश के पार्वतीपुर मान्यम ज़िले के पचीपेंटा मंडल के रोड्डावलसा गाँव में ओडिशा राज्य परिवहन निगम की एक बस में आग लग गयी थी लेकिन बस में सवार पाँचों यात्री समय रहते नीचे उतर गये थे।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह बस विशाखापत्तनम से ओडिशा के जयापुरा जा रही थी। जब बस घाट रोड पर जा रही थी तो चालक ने सुबह लगभग 8 बजे इंजन से धुआँ निकलता देखा। उसने तुरंत बस रोकी और यात्रियों को सतर्क कर दिया । इसके तुरंत बाद बस में सवार पांचों यात्री उतर गये और देखते ही देखते बस आग के गोले में तब्दील हो गयी ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित