नारायणपुर, अक्टूबर 07 -- 30वीं सीनियर महिला राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप (राजमाता जिजाबाई ट्रॉफी) के फाइनल राउंड में ओडिशा ने छत्तीसगढ़ को 3-0 से पराजित कर शानदार जीत दर्ज की।
ओडिशा की टीम ने मंगलवार शाम खेले गए इस मैच में शुरू से ही आक्रामक फुटबॉल खेलकर दबदबा कायम रखा। पहले हाफ में ओडिशा ने दो गोलों की बढ़त बना ली। 23वें मिनट में जसोदा मुंडा ने पहला गोल कर टीम को बढ़त दिलाई, जबकि 42वें मिनट में सुमित्रा हेंब्रम ने दूसरा गोल दागकर स्कोर 2-0 कर दिया।
दूसरे हाफ में छत्तीसगढ़ की टीम ने बेहतर प्रदर्शन करने का प्रयास किया। खिलाड़ी जनवी साहू, मसिपोगु पुष्पा और कप्तान प्रियंका कश्यप ने कुछ बेहतरीन मूव बनाए, लेकिन ओडिशा की मजबूत डिफेंस और गोलकीपर सस्मिता परिदा के शानदार प्रदर्शन के आगे वे गोल नहीं कर सकीं।
मैच के अतिरिक्त समय (90 5 मिनट) में ओडिशा की कप्तान प्यारी झाक्सा ने तीसरा गोल कर जीत को पक्का कर दिया। इस जीत के साथ ओडिशा ने टूर्नामेंट में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित