भुवनेश्वर , अक्टूबर 03 -- ओडिशा सरकार ने आदिवासी क्षेत्रों में जमीनी स्तर पर लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए आदि कर्मयोगी अभियान के तहत एक लाख आदि साथियों और तीस हजार आदि सहयोगियों को जोड़ा है।
आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि इस अभियान के तहत गांधी जयंती के अवसर पर राज्य भर में एक विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया। राज्य स्तरीय इस आयोजन में 5,500 से अधिक ग्राम कार्य योजनाओं (वीएपी) को मंजूरी दी गयी है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि यह जमीनी स्तर पर समावेशी, सहभागी और जवाबदेह शासन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। सरकार ने आदि साथियों और आदि सहयोगियों को तैनात करने के साथ-साथ राज्य भर में इस कार्यक्रम के कार्यान्वयन के लिए 50 से अधिक गैर सरकारी संगठनों और नागरिक समाज संगठनों को भी जोड़ा है।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में जनजातीय मामलों के मंत्रालय (एमओटीए) द्वारा शुरू किया गया आदि कर्मयोगी अभियान 'धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान' (डीए-जेजीयूए) का एक हिस्सा है। यह कार्यक्रम जमीनी स्तर पर आवश्यक सेवाओं को सभी तक पहुंचाने और आदिवासी समुदायों के लिए उत्तरदायी शासन को बढ़ावा देने का प्रयास करता है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित