भुवनेश्वर , दिसंबर 09 -- ओडिशा विधानसभा ने शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, मंत्रियों, विधायकों और अन्य पदाधिकारियों के वेतन और भत्तों को बढ़ाने के लिए सर्वसम्मति से चार विधेयक पारित किए।

पूर्व विधायकों की पेंशन में भी बदलाव किया गया है।

संसदीय कार्य मंत्री मुकेश महालिंग ने विधेयक पेश करते हुए कहा कि बढ़ती महंगाई के कारण और ओडिशा विधानसभा की सलाहकार समिति की सिफारिशों के आधार पर यह बदलाव किया गया। उन्होंने कहा कि पिछले आठ सालों से वेतन, भत्ते और पेंशन में कोई बदलाव नहीं किया गया था। विधेयक के अनुसार अब 05 जून, 2024 से हर पांच साल में लागत महंगाई सूचकांक के आधार पर और राज्य वित्त विभाग से सलाह के बाद ऐसे बदलाव किए जाएंगे।

मुख्यमंत्री का वेतन 41,000 रुपये से बढ़ाकर 1 लाख रुपये प्रति माह, वाहन भत्ता 17,000 रुपये से बढ़ाकर 91,000 रुपये और सत्कार भत्ता 40,000 रुपये से बढ़ाकर 1,83,000 रुपये कर दिया गया है। विधानसभा अध्यक्ष का मासिक वेतन 40,500 रुपये से बढ़कर 98,000 रुपये हो गया है। साथ ही सिटिंग अलाउंस 2,000 रुपये (पहले 800 रुपये), वाहन भत्ता 89,000 रुपये (पहले 17,000 रुपये) और सत्कार भत्ता 1.81 लाख रुपये (पहले 40,000 रुपये) कर दिया गया है।

विधानसभा अध्यक्ष को जब तक सरकारी आवास आवंटित नहीं हो जाता, तब तक उनको प्रतिदिन 2,000 रुपये आवास भत्ता भी मिलेगा। अब विधानसभा उपाध्यक्ष को 94,000 रुपये (पहले 38,000 रुपये) वेतन, 2,000 रुपये (पहले 800 रुपये) सिटिंग अलाउंस, 85,000 रुपये (पहले 17,000 रुपये) कार अलाउंस और 1.77 लाख रुपये (पहले 40,000 रुपये) अतिथि सत्कार भत्ता मिलेगा। विधायकों का वेतन 35,000 रुपये से बढ़कर 90,000 रुपये हो गया है। पूर्व विधायकों की पेंशन 30,000 रुपये से बढ़ाकर 80,000 रुपये कर दी गई है और उन्हें हर महीने 12,500 रुपये का यात्रा भत्ता भी मिलेगा। विधायकों के कुल सैलरी पैकेज में काफी बढ़ोतरी की गई है।

अतिथि सत्कार भत्ता 40,000 रुपये से बढ़ाकर 96,000 रुपये, निर्वाचन क्षेत्र और लोक सेवा भवन विजिट अलाउंस 20,000 रुपये से बढ़ाकर 75,000 रुपये, कमेटी अलाउंस 1,500 रुपये से बढ़ाकर 3,000 रुपये और ओडिशा के बाहर मीटिंग के लिए अलाउंस 2,000 रुपये से बढ़ाकर 10,000 रुपये कर दिया गया है। राज्य के अंदर यात्रा भत्ता 25 रुपये प्रति किमी से बढ़कर 35 रुपये प्रति किमी हो गया है, और मासिक यातायात भत्ता 15,000 रुपये से बढ़कर 50,000 रुपये हो गया है। सदस्य का मासिक भत्ता 2,000 रुपये से बढ़कर 10,000 रुपये, बिजली का खर्च 5,000 रुपये से बढ़कर 20,000 रुपये और मेडिकल इलाज भत्ता 5,000 रुपये से बढ़कर 35,000 रुपये हो गया है।रहने का भत्ता दोगुना करके 2,000 रुपये प्रतिदिन कर दिया गया है और मोटर कार एडवांस 5 लाख रुपये से बढ़ाकर 10 लाख रुपये कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित