भुवनेश्वर , अक्टूबर 16 -- ओडिशा के राज्यपाल डॉ. हरिबाबू कंभमपति और मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने गुरुवार को बीजू जनता दल ( बीजद) सुप्रीमो एवं पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को जन्मदिन की बधाई दी।

श्री पटनायक आज 80 वर्ष के हो गए।

राज्यपाल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा, "श्री नवीन जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई। महाप्रभु जगन्नाथ आपको उत्तम स्वास्थ्य, सुख और दीर्घायु प्रदान करें।"मुख्यमंत्री ने सुबह श्री पटनायक से फ़ोन पर बात की और उन्हें इस अवसर पर शुभकामनाएं दीं।

श्री माझी ने कहा कि उन्होंने भगवान जगन्नाथ से श्री पटनायक के दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की प्रार्थना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित