भुवनेश्वर , जनवरी 08 -- ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने गुरुवार को राज्य भर की कई जिला-स्तरीय अदालतों को मिली बम की धमकियों पर गहरी चिंता जतायी और इनकी सच्चाई का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दिये।

उन्होंने मुख्य सचिव, गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के साथ चर्चा की और स्थिति पर करीबी नजर रखने और दोषियों की पहचान कर गिरफ्तार करने के लिए तुरंत कदम उठाने का निर्देश दिया।

श्री माझी ने कहा कि जनजीवन और संपत्ति की सुरक्षा के संबंध में कोई समझौता बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।

धमकियों के बाद पुलिस टीमों ने 'स्निफर खोजी श्वान' दस्ते और बम निरोधक दलों के साथ कटक, संबलपुर और देवगढ़ के अदालत परिसर में गहन तलाशी अभियान चलाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित