भुवनेश्वर , नवंबर 08 -- ओडिशा में आबकारी विभाग ने 11 नवंबर को होने वाले नुआपाड़ा उपचुनाव से पहले विधानसभा क्षेत्र से 1,20,03,756 रुपये की अवैध सामग्री जब्त की है।
ओडिशा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देशों के बाद जिला प्रशासन और आबकारी विभाग ने क्षेत्र में अवैध आबकारी गतिविधियों पर अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने अधिकारियों को चुनाव के दौरान अवैध आबकारी सामग्री की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए कड़ी निगरानी रखने और सभी आवश्यक उपाय करने के निर्देश दिए हैं।
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक अधिकारियों ने प्रतिबंधित सामग्री के साथ-साथ आठ मोटरसाइकिल और एक चार पहिया वाहन भी जब्त किया। आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से विभाग ने 86 लीटर बीयर, 42 लीटर विदेशी शराब, 6,963 लीटर देशी शराब, 1,512 लीटर कच्ची शराब, 60 किलोग्राम गांजा और 1,71,300 किलोग्राम महुआ फूल का चूरा जब्त किया है।
उन्होंने बताया कि अब तक 242 आबकारी संबंधी मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें 134 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित