भुवनेश्वर , दिसंबर 05 -- ओडिशा की एक स्त्री रोग विशेषज्ञ ने शुक्रवार को अपने 100वें जन्मदिन पर भुवनेश्वर के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग को 3.4 करोड़ रुपये दान कर दिये।
अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि मशहूर प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ प्रो. के. लक्ष्मी बाई ने अपने 100वें जन्मदिन पर राष्ट्रीय संस्थान को 3.4 करोड़ रुपये दान करके भुवनेश्वर एम्स को विश्वास और भलाई का एक असाधारण तोहफ़ा दिया है।
अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि 1945 में अपनी चिकित्सा डिग्री हासिल करने और 1986 में बरहामपुर के एमकेसीजी चिकित्सा महाविद्यालय से सेवानिवृत्त होने तक देश की निस्वार्थ सेवा करने वाली प्रो. बाई का यह योगदान भुवनेश्व एम्स की काबिलियत, नैतिकता और सेवा के प्रति प्रतिबद्धता में उनके अटूट विश्वास को दर्शाता है।
भुवनेश्वर एम्स के कार्यकारी निदेशक डॉ. आशुतोष बिस्वास ने इस नेक काम के लिए प्रो. बाई की तारीफ़ की। उन्होंने कहा, "प्रोफेसर बाई का यह असाधारण काम न केवल एक आशीर्वाद है, बल्कि संस्थान की मरीज़ों को उच्च गुणवत्ता वाली देखभाल, चिकित्सा शिक्षा और उन्नत अनुसंधान में लगातार किए जा रहे प्रयासों की एक मज़बूत पहचान भी है।"उन्होंने कहा कि निधि का सही और पारदर्शी इस्तेमाल सुनिश्चित करने के लिए, कार्यकारी निदेशक की अध्यक्षता में एक विशेषज्ञ परामर्शदात्री समिति बनाई गई है। दान की गई रकम को एक समग्र निधि के तौर पर रखा जाएगा, जिससे मिलने वाले ब्याज का इस्तेमाल स्त्री रोग संबंधी दुर्दमता (कैंसर) में अनुसंधान, गरीब और पिछड़े लोगों को सामुदायिक ऑन्कोलॉजी (चिकित्सा की वह शाखा है जो कैंसर के अध्ययन, निदान, उपचार और रोकथाम से संबंधित) सेवाएँ देने और ऑन्कोलॉजी की रोकथाम की पहलों को मज़बूत करने के लिए किया जाएगा।
प्रो. बाई की जन्मशती के मौके पर आयोजित समारोह में एम्स भुवनेश्वर की एक टीम शामिल हुयीं। इसमें चिकित्सा अधीक्षक एवं कार्यकारी निदेशक डॉ. दिलीप कुमार परिदा, वरिष्ठ शंकाय संस्थान सदस्य डॉ. मनोज कुमार मोहंती (एओडी, एफएमटी), डॉ. सौभाग्य कुमार जेना (एचओडी, ओ एवं जी), डॉ. पृथ्वीराज सेठी, दिब्या रंजन पटनायक और कमल किशोर महापात्रा के साथ, प्रोफेसर लक्ष्मी बाई से उनके भावनगर, बरहमपुर स्थित आवास पर मिली। उन्होंने भुवनेश्वर एम्स की ओर से प्रो. बाई के आभार व्यक्त किया और उनके 100वें जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित