नयी दिल्ली , दिसंबर 28 -- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ओडिशा की पार्वती गिरि के आजादी के आंदोलन में दिए योगदान को याद करते हुए कहा है कि उनकी तरह असंख्य स्वतंत्रता सेनानी हैं जिन्हें वह सम्मान नहीं मिला, जिसके वे हकदार हैं।

श्री मोदी ने रविवार को आकाशवाणी से प्रसारित अपने मासिक कार्यक्रम 'मन की बात' की 129वीं कड़ी में कहा कि अगले महीने देश का 77वाँ गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा। जब भी ऐसे अवसर आते हैं, तो हमारा मन स्वतंत्रता सेनानियों और संविधान निर्माताओं के प्रति कृतज्ञता के भाव से भर जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित