भुवनेश्वर , अक्टूबर 17 -- ओडिशा पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने दो वन्यजीव अपराधियों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से 4.795 किलोग्राम वजन के दो हाथी दांत बरामद किए हैं।

एसटीएफ सूत्रों ने बताया कि एक खुफिया सूचना के आधार पर कल शाम अंगुल जिले के अथमलिक पुलिस क्षेत्र के अंतर्गत पथपंथ निवास के पास जादूपुर में छापेमारी की गई।

इस दौरान, एसटीएफ टीम ने दो आरोपियों, चंदन महापात्रा और शरत कुमार खेती को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से एक जरी के बोरे में रखे दो हाथी दांत और अन्य आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए गए।

चूंकि आरोपी हाथी दांत रखने का कोई वैध लाइसेंस या प्राधिकार पत्र प्रस्तुत करने में विफल रहे, इसलिए उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया और अथमलिक के एसडीजेएम की अदालत में भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित