भुवनेश्वर , दिसंबर 31 -- ओडिशा में राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने यहां बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर एक यात्री को गिरफ्तार कर उसके पास से 3.93 किलो हाइड्रोपोनिक वीड (नशीला पदार्थ) ज़ब्त किया है।

डीआरआई अधिकारी ने जानकारी के आधार पर बैंकॉक से आ रहे एक भारतीय यात्री को रोककर उसके सामान की अच्छी तरह तलाशी लेने पर उन्हें हरे रंग के गांठदार पदार्थ वाले चार पैकेट मिले। काले पॉलीथीन में लिपटे दो पैकेट स्कैनिंग मशीनों से बचने के लिए कार्डबोर्ड चॉकलेट बॉक्स के अंदर छिपाए गए थे। बाकी दो पैकेट कैरी-ऑन सामान में एक नकली तले में छिपाए गए थे।

उन्होंने बताया कि इस प्रतिबंधित सामान को पेस्ट में बदलकर हाइड्रोलिक रूप से दबाया गया था ताकि यह छिपे हुए हिस्से में आसानी से फिट हो जाए। नकली तले को खोलने पर अधिकारियों ने यह पदार्थ बरामद किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित