सुकमा , नवंबर 07 -- छत्तीसगढ़ के सुकमा में धान तस्करी पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए ओड़िशा से छत्तीसगढ़ लाए जा रहे अवैध धान की बड़ी खेप को जांच के बाद जब्त किया है। इस कार्रवाई में दो पिकअप वाहन भी बरामद किए गए हैं, जिनमें भारी मात्रा में धान भरा हुआ था।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि ओड़िशा से धान की तस्करी कर छत्तीसगढ़ में अवैध रूप से बेचने का प्रयास किया जा रहा है। सूचना के आधार पर पुसपाल थाना पुलिस ने तोंगपाल तहसीलदार की टीम के साथ मिलकर नेतानार मोबाइल चेकपोस्ट में सघन जांच अभियान चलाया।
जांच के दौरान दो पिकअप वाहन को रोका गया। दोनों वाहनों में भारी मात्रा में धान भरा हुआ पाया गया। जब अधिकारियों ने चालकों से आवश्यक धान परिवहन संबंधी दस्तावेज मांगे, तो वे कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। इसके बाद पुलिस ने दोनों वाहनों में रखे धान को जब्त कर लिया।
मामले की जानकारी खाद्य विभाग को दी गई है, जो आगे की कार्रवाई कर रहा है। अधिकारियों ने बताया कि जिले में हर स्तर पर अवैध धान की खरीद-फरोख्त और परिवहन पर सख्त निगरानी रखी जा रही है ताकि प्रदेश के बाहर से लाए जा रहे धान की अवैध बिक्री पर रोक लगाई जा सके।
इस कार्रवाई में थाना पुसपाल प्रभारी अमोल खलखो, तोंगपाल तहसीलदार आनंद और थाना स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित