राजकोट , जनवरी 06 -- श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए माघ मेला-2026 के पावन पर्व पर पश्चिम रेलवे के राजकोट मंडल से होकर जाने वाली ओखा-वाराणसी एक्सप्रेस का प्रयाग स्टेशन पर अस्थायी ठहराव का निर्णय लिया गया है।

मंडल रेल प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि माघ मेला-2026 के पावन अवसर पर प्रयागराज आने-जाने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ और उनकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए, रेलवे प्रशासन ने राजकोट मंडल से होकर जाने वाली गाड़ी संख्या 22969 ओखा-वाराणसी एक्सप्रेस को प्रयाग स्टेशन पर दो मिनट का अस्थायी ठहराव प्रदान करने का निर्णय लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित