राजकोट , दिसंबर 09 -- दक्षिण मध्य रेलवे में स्थित काजीपेट-बल्हारशाह सेक्शन में नॉन-इंटरलोकिंग कार्य के चलते राजकोट मंडल से होकर जाने वाली ओखा-पुरी और पुरी-ओखा साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेनें 0 4 और 11 फरवरी को परिवर्तित मार्ग से चलेगी।
मंडल रेल प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि चार और 11 फरवरी, 2026 को ओखा से चलने वाली ट्रेन संख्या 20820 ओखा-पुरी एक्सप्रेस तथा एक और आठ फरवरी को पुरी से चलने वाली ट्रेन संख्या 20819 पुरी-ओखा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया टिटिलागढ़, विजयनगरम होकर चलेगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित