नयी दिल्ली , अक्टूबर 03 -- दिल्ली पुलिस ने ओखला औद्योगिक क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली स्मोकिंग पेपर बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने छापेमारी के दौरान एक करोड़ रुपए से अधिक मूल्य की नकली पैकेजिंग सामग्री और उत्पाद जब्त किए हैं। इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि गिरोह का सरगना फरार है।
पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कार्रवाई एक निजी कंपनी की शिकायत पर की गई थी। कंपनी ने आरोप लगाया था कि उसके स्मोकिंग पेपर उत्पादों की नकली पैकेजिंग तैयार कर उन्हें दिल्ली-एनसीआर के बाजारों में बेचा जा रहा है।
छापेमारी में ओखला स्थित अवैध पैकेजिंग इकाई से 18 बक्से इनर कोन पैकेजिंग, 45 किलोग्राम मुद्रित इनर कोन शीट, 33 प्रिंटिंग प्लेट, एक प्रिंटिंग डाई और एक हैवी-ड्यूटी प्रिंटिंग मशीन बरामद हुई। आरोपी सस्ते उत्पादों को नकली लेबल, होलोग्राम और पैकेजिंग लगाकर असली ब्रांड जैसा दिखाते थे और उन्हें थोक विक्रेताओं तक नकद लेन-देन के जरिए पहुंचाते थे।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान तेहखंड गांव निवासी तौसम अंसारी, संगम विहार निवासी सगीर अहमद और शाहनवाज अहमद के रूप में हुई है। वहीं, मास्टरमाइंड मोहम्मद जियारत अभी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। पुलिस ने कहा कि मामले की आगे की जांच जारी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित